दाढ़ी और टोपी से कोई मुसलमानों का हितैषी नहीं हो जाता

दाढ़ी और टोपी से कोई मुसलमानों का हितैषी नहीं हो जाता
उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के चेयरमैन व बदायूं के शहर विधायक आबिद रजा
उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के चेयरमैन व बदायूं के शहर विधायक आबिद रजा

उत्तर प्रदेश सरकार में शक्तिशाली कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ सपा नेता आजम खां के बेहद करीबी उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के चेयरमैन व बदायूं के शहर विधायक आबिद रजा ने आईएमसी के नेता मौलाना तौकीर रजा के बारे में कहा कि दाढ़ी रखाने और टोपी पहन लेने से कोई मुसलमानों का हितैषी नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि आरएसएस के हाथों में खेल रहे मौलाना को मुसलमान कभी माफ नहीं करेगा।

जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान आबिद रजा ने कहा कि तौकीर रजा खुद बिनावर और बरेली से चुनाव लड़ चुके हैं, उन चुनावों में मिले वोटों पर गौर कर लें, तो खुद गलत फहमी दूर हो जायेगी। श्री रज़ा ने कहा कि सिर्फ दाढ़ी रखने और टोपी पहन लेने से कोई मुसलमानों का हितैषी नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि आजम खां ने आम मुसलमानों की तरक्की और सम्मान के लिए ऐसा विश्व विद्यालय बनाया है, जिसमें पढ़ने वाले छात्र के बराबर तौकीर रजा की हैसियत नहीं है। उन्होंने आजम खां के प्रयासों से चल रहीं योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आरएसएस ने ही सुनियोजित ढंग से कुछ कथित मुस्लिम नेताओं का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है, लेकिन किसी भी मौलाना को अपने स्वार्थ के लिए कौम से दगा नहीं करना चाहिए।

संबंधित खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

प्रथम आगमन पर दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा का भव्य स्वागत

निर्धनों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य: आबिद

Leave a Reply