उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे को बचा रही पुलिस

उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे को बचा रही पुलिस
इसी क्षतिग्रस्त ऑस्टन मार्टिन रेपिडे कार को चला रहा था उद्योगपति मुकेश अंबानी का बेटा आकाश अंबानी
इसी क्षतिग्रस्त ऑस्टन मार्टिन रेपिडे कार को चला रहा था उद्योगपति मुकेश अंबानी का बेटा आकाश अंबानी

मुंबई में सचिन तेंदुलकर की विदाई पार्टी वाली रात को हुए हादसे में यह बात साफ़ हो गई है कि एक्सीडेंट करने वाला शख्स शक्तिशाली उद्योगपति मुकेश अंबानी का बेटा आकाश अंबानी था, इसीलिए पुलिस कार्रवाई करने की जगह मामले को दबाने में लगी थी, वहीं फ़िल्मी अंदाज़ में रिलायंस ग्रुप के एक कर्मचारी ने हादसे की जिम्मेदारी ली है, लेकिन पुलिस ने अभी उसकी जिम्मेदारी को भी नहीं माना है।

गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर की विदाई पार्टी वाली रात एक ऑस्टन मार्टिन रेपिडे गाड़ी ने ऑडी कार को जोरदार टक्कर मारी, जिससे ऑडी सड़क के दूसरे किनारे पर जाकर रुकी, इसके बाद बेस्ट की एक बस को टक्कर मारते हुए ऑस्टन मार्टिन रेपिडे कार ने एक और कार टोएटा कोरोला को भी ठोंका, इस ऐक्सिडेंट में ऑडी का ड्राइवर दूसरा टोयटा कोरोला का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुए थे।
मुंबई के पैडर रोड पर प्रभु कुंज के पास हुए हादसे में ऑस्टन मार्टिन रेपिडे कार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर छुपा दिया, जिससे घटना के बारे में किसी को पता ही नहीं चला, पर अब यह बात साफ़ हो गई है कि ऑस्टन मार्टिन रेपिडे नंबर MH-01-BK-99 कार मुकेश अंबानी का नशे में धुत बेटा आकाश अंबानी चला रहा था, तो किसी को समझते देर न लगी कि पुलिस जान कर घटना को दबाने का प्रयास कर रही थी। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही हैं, वहीं रिलायंस ग्रुप के एक कर्मचारी ने यह कह कर घटना में नया मोड़ ला दिया है कि हादसा उसके हाथों से हुआ था। फिलहाल पुलिस ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया है, लेकिन यह बेहद गंभीर मामला है कि एक बड़े शख्स को बचाने के लिए एक व्यक्ति खुद को कानून के शिकंजे में फंसाने के लिए तैयार है, ऐसे में पुलिस को एक एफआईआर दर्ज इस मामले में जांच और कड़ी कार्रवाई करना चाहिए कि वह किस के दबाव में हादसे की जिम्मेदारी ले रहा है?

Leave a Reply