दिल्ली के साथ मुंबई पर भी आज देश भर के लोगों की निगाहें जमी हुई थीं। दिल्ली में राजनाथ सिंह के सिर पर अध्यक्ष का ताज़ सजा है, वहीं मुंबई में उद्धव ठाकरे शिवसेना के विधिवत अध्यक्ष चुन लिए हैं।
बाला साहब ठाकरे के जन्मदिन पर आज उद्धव ठाकरे शिवसेना के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में उद्धव ठाकरे अब तक कार्य कर रहे थे। उद्धव भले ही शिवसेना अध्यक्ष चुन लिए गये हों, पर पार्टी के दिवंगत संस्थापक बालसाहेब ठाकरे ही शिवसेना ‘प्रमुख’ कहलाये जायेंगे। पिछले महीने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ को दिए एक साक्षात्कार में उद्धव ने भी स्पष्ट रूप से कहा था कि शिव सेना ‘प्रमुख’ बाल ठाकरे की जगह कोई नहीं ले सकता। उन्होंने कहा था, ‘बाल ठाकरे पार्टी प्रमुख बने रहेंगे।’ उधर सूचना यह भी है कि उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।