दो सिर और चार हाथ-पैर के शिशु को देखने के लिए भीड़ उमड़ी

दो सिर और चार हाथ-पैर के शिशु को देखने के लिए भीड़ उमड़ी
अविकसित बच्चा।
अविकसित बच्चा।

बदायूं स्थित जिला महिला अस्पताल में आज अविकसित बच्चे ने जन्म लिया। दो बच्चे हैं, लेकिन आपस में जुड़े हुए हैं। सभी अंग दो-दो हैं, लेकिन मल द्वार नहीं है। बच्चे को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं।

बदायूं जिले के थाना मूसाझाग क्षेत्र में स्थित गाँव शाहपुर निवासी दलवीर सिंह की गर्भवती पत्नी गुड्डी को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके आज सुबह 9:30 बजे अविकसित बच्चे ने जन्म लिया. जिसे देख कर सभी दंग रह गये। बच्चे के दो सिर, चार-चार हाथ-पैर हैं, लेकिन आपस में जुड़े हुए हैं। डॉक्टर का कहना है कि दो बच्चे हैं, जो विकसित नहीं हो पाए। डिलीवरी सामान्य तरीके से ही हुई। डॉक्टर ने यह भी बताया कि ऑपरेशन के द्वारा मल द्वार बनाया जायेगा। बच्चे की दादी रामबेटी ने बताया कि वे उपचार करायेंगी और सामान्य बच्चे की तरह ही देखभाल करेंगी।

अविकसित बच्चे के जन्म लेने की बात सुबह ही फैल गई, जिससे बच्चे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। कुछ लोग बच्चे को धर्म और आस्था से जोड़ कर देखते नजर आये।

Leave a Reply