जीर्णोद्वार के समय मन्दिर पर आपत्ति, पुलिस ने प्रकरण सुलझवाया

जीर्णोद्वार के समय मन्दिर पर आपत्ति, पुलिस ने प्रकरण सुलझवाया
संबंधित मन्दिर के आसपास जुटे लोग।

बदायूं में मन्दिर के जीर्णोद्वार को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति कर दी, जिस पर पुलिस ने दबाव बना कर दूसरे पक्ष को पीछे हटने को मजबूर कर दिया। प्रकरण शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कबूलपुर में एक पुराना मन्दिर है, जिसका कुछ लोगों ने जीर्णोद्वार कराना शुरू किया, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उस पर आपत्ति कर दी। बात पुलिस तक पहुंची, तो पुलिस ने कार्य रुकवा दिया। बताते हैं कि जीर्णोद्वार के समय अगला हिस्सा कुछ आगे बढ़ा दिया गया था, जिसको लेकर आपत्ति की गई थी। बताते हैं कि पुलिस ने दबाव बनाया और दोनों पक्षों को बुला कर बात कराई, तो प्रकरण सुलझ गया।

पुलिस की उपस्थिति में दोनों पक्ष मन्दिर की पुरानी स्थिति पर राजी हो गये, जिसका लिखित में समझौता कराया गया है। प्रकरण सुबह से ही चर्चा का विषय बना हुआ था। दोपहर के समय स्थिति तनाव पूर्ण भी हो गई थी, लेकिन प्रकरण सुलझने के बाद पुलिस ने राहत की साँस ली है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

संबंधित मन्दिर का वीडियो भी देखें

Leave a Reply