आदित्यनाथ योगी ने अक्षय को बनाया स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड एंबेसडर

आदित्यनाथ योगी ने अक्षय को बनाया स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड एंबेसडर
कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि स्वच्छता को अपनाकर ही स्वस्थ समाज व राष्ट्र की संकल्पना को साकार किया जा सकता है। स्वच्छता व्यक्तिगत नहीं, बल्कि समाज के लिए होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को अपनाना, उसे प्रोत्साहित करना और साफ-सफाई में सहयोग करना प्रत्येक नागरिक की सामाजिक जिम्मेदारी है। केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को जनान्दोलन बनाकर सफल बनाने के लिए वर्तमान राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। सभी की सहभागिता से हम स्वच्छ भारत मिशन को उत्तर प्रदेश में सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्रों ने हमेशा से स्वच्छता को विशेष महत्व दिया है।

मुख्यमंत्री ने उक्त विचार शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित किये गये एक कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की सफलता के लिए लोगों को जागरूक किया जाना आवश्यक है। इसके लिए आवश्यक है कि जन-सहभागिता प्राप्त करते हुए स्वच्छता कार्यक्रम को एक जन आन्दोलन का स्वरूप प्रदान किया जाए, यह तभी सम्भव है, जब समाज का प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक अपनी क्षमता के अनुरूप इस कार्य में सहयोग प्रदान करे।

आदित्यनाथ योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन का जो अभियान चलाया है, उसके लिए राज्य सरकार पूरी गम्भीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गंगा को स्वच्छ करने के लिए गंगा के किनारे बसे 1627 गांवों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) किया गया है। राज्य सरकार 31 दिसम्बर, 2017 तक 30 जनपदों को खुले में शौच से मुक्त करेगी, इसके साथ ही 2 अक्टूबर, 2018 में गांधी जयन्ती तक सम्पूर्ण प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त कर दिया जाएगा, ऐसे कार्यक्रम को सफल बनाने में सामाजिक संगठन, शैक्षणिक संगठन और मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार व अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपनी कला का सदुपयोग करते हुए ‘टाॅयलेट एक प्रेम कथा’ फिल्म के माध्यम से जो संदेश दिया है, वह सभी के लिए प्रेरक है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म समाज की संवेदना को एक नई दिशा देगी, ऐसी फिल्में समाज की बुराईयों को दूर करने में मदद कर सकती है। उन्होंने इस अवसर पर फिल्म को टैक्स फ्री करने व अक्षय कुमार को उत्तर प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन का ब्राण्ड एम्बेस्डर बनाने की घोषणा भी की, इस मौके पर अभिनेता अक्षय कुमार ने शौचालय के महत्व को बताते हुए ‘टाॅयलेट का जुगाड़’ गीत भी प्रस्तुत किया, जिसके बोल ‘भय्या धाड़, धाड़, धाड़ कर ले अब तो टाॅयलेट का जुगाड़’ हैं। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज चंचल कुमार तिवारी, प्रमुख सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply