कानून व्यवस्था बेहतर करने के उददेश्य से 35 एसएसपी बदले

कानून व्यवस्था बेहतर करने के उददेश्य से 35 एसएसपी बदले
एसएसपी सुनील कुमार सक्सेना
एसएसपी सुनील कुमार सक्सेना

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के उददेश्य से शासन ने 35 आईपीएस के तबादले किये हैं। बड़े स्तर हुए तबादलों के चलते भ्रष्ट व लापरवाह अफसरों में हड़कंप मच गया है। ड्यूटी को लेकर अफसर गंभीर नहीं हुए, तो और भी कई अफसरों को हटाया जा सकता है।

शासन द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार बदायूं के एसएसपी सुनील कुमार सक्सेना को मैनपुरी जिले का एसएसपी बनाया गया है। मुख्यालय में तैनात तेजतर्रार अफसर बालेन्दु भूषण सिंह को संभल जिले की कमान सौंपी गई है। अनंत देव एसएसपी फैजाबाद, शलभ माथुर एसएसपी इलाहाबाद, बब्लू कुमार एसएसपी मुजफ्फरनगर, हिमांशु कुमार एसपी फिरोजाबाद, एचएन सिंह एसएसपी कानपुर, प्रभाकर चौधरी एसपी कानपुर देहात, अजय पाल एसपी शामली, केशव चौधरी एसपी हापुड़, स्वप्निल ममगेन एसपी बलरामपुर, राजीव मेहरोत्रा एसपी हरदोई, योगेश कुमार एसपी हाथरस, मोहित गुप्ता एसएसपी मथुरा, डीपीएन पांडे एसपी भदोही, भारत सिंह यादव एसपी कुशीनगर, प्रमोद कुमार एसपी महाराजगंज, दिनेश पाल सिंह चित्रकूट के एसपी बनाये गये हैं।

तेजतर्रार अफसर बालेन्दु भूषण सिंह
तेजतर्रार अफसर बालेन्दु भूषण सिंह

महेन्द्र यादव एसएसपी बदायूं, सभाराज एसपी अमेठी, राकेश सिंह एसपी जालौन, नितिन तिवारी एसएसपी बरेली, हेमंत कुटियाल एसपी संतकबीरनगर, राकेश शंकर एसपी सिद्धार्थनगर, जोगेन्द्र कुमार एसएसपी मुरादबाद, दीपक भट्ट एसपी श्रावस्ती, पीयूष श्रीवास्तव एसपी अंबेडकरनगर, दीपक कुमार एसएसपी गाजियाबाद, रविशंकर छवि एसपी गाजीपुर, केबी सिंह एसपी शाहजहांपुर, सुभाष सिंह बघेल एसपी फर्रुखाबाद, शैलेश पांडे एसपी बस्ती, श्रीपति मिश्रा एसपी बांदा, वैभव कृष्ण एसपी बलिया और विपिन टाड़ा एसपी सिटी इलाहाबाद बनाये गये हैं।

Leave a Reply