प्रतियोगिता में छा गये फिटनेस फैक्ट्री दि जिम के बॉडी बिल्डर

प्रतियोगिता में छा गये फिटनेस फैक्ट्री दि जिम के बॉडी बिल्डर
फिटनेस फैक्ट्री दि जिम के विजयी प्रतियोगी।
फिटनेस फैक्ट्री दि जिम के विजयी प्रतियोगी।

बदायूं के लोकप्रिय फिटनेस फैक्ट्री दि जिम पर आज एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसके मुख्य अतिथि डीसीबी के चेयरमैन ब्रजेश यादव रहे। उन्होंने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया, साथ ही जिम के संचालक चौ. नरोत्तम सिंह के प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम में फिटनेस फैक्ट्री दि जिम के संचालक चौ. नरोत्तम सिंह ने बताया कि कस्बा उझानी स्थित रामलीला मैदान में 23 अप्रैल को आयोजित की गई प्रतियोगिता में 75 किग्रा वर्ग भार में राहुल कुमार प्रथम स्थान, 70 किग्रा वर्ग भार में वासिम कुरैशी को प्रथम स्थान और 50 किग्रा वर्ग भार में अमन मिश्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था, साथ ही ओवर ऑल मिस्टर बदायूं प्रतियोगिता में राहुल कुमार व वासिम कुरैशी वेस्ट पोजर घोषित किये गये, इसके अलावा मिस्टर यूपी प्रतियोगिता में 75 किग्रा वर्ग भार में राहुल कुमार को द्वितीय व 70 किग्रा वर्ग भार में वासिम कुरैशी को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ है, जिससे फिटनेस फैक्ट्री दि जिम का नाम रोशन हुआ है।

विजयी प्रतियोगियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व डीसीबी के चेयरमैन ब्रजेश यादव ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, साथ ही उन्होंने कहा कि सभी प्रतियोगी और मेहनत करें, ताकि जिले का नाम प्रदेश और देश में चमका सकें। उन्होंने संचालक चौ. नरोत्तम सिंह के प्रयासों की प्रशंसा की।

कार्यक्रम में कोच अरविन्द सक्सेना, राम अवतार यादव, अनिल कुमार गुप्ता, मु. शादाब, सलमान, गौरव, गौतम, उपदेश सक्सेना, संतोष यादव, विशाल मौर्य, भूपेन्द्र मौर्य, चंदन, सुनील कुमार और चन्द्रकांत शाक्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता डिस्ट्रिक बदायूं फिटनेस फैक्ट्री एसोसियेशन के अध्यक्ष केशव दीक्षित ने की।

Leave a Reply