मस्ती, पुरस्कार और उत्साह के साथ समर कैंप का समापन

मस्ती, पुरस्कार और उत्साह के साथ समर कैंप का समापन
समर कैंप में डांस करते ब्लूमिंगडेल स्कूल के बच्चे।
समर कैंप में डांस करते ब्लूमिंगडेल स्कूल के बच्चे।
बदायूं स्थित ब्लूमिंगडेल स्कूल के परिसर में संचालित दस दिवसीय ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह मनमोहक अंदाज में हर्षोल्लास पूर्वक किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने प्रशिक्षण शिविर में सीखी हुई विभिन्न कलाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी विभिन्न कलाओं से सभी का मन मोह लिया। ‘‘समर कैम्प’’ में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी एवं सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्कूल के निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, अनीता धमीजा एवं ईशान मेंहदीरत्ता द्वारा पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
इस मौके पर प्रधानाचार्या वन्दना सक्सेना ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों एवं शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मनोरंजनात्मक ढंग से बच्चों की प्रतिभा को उकेरना, तराशना एवं उन्हें सुयोग्य बनाते हुए उनका सर्वांगीण विकास करना है, तथा उनकी रूचि को परखना है। स्कूल प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या ने बच्चों के उत्साह एवं उनके इस सतत् प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें यूँ ही निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।
समर कैम्प को सफल बनाने में अंजला सोनी, मृणाल, कीर्ति शर्मा, कल्पना रस्तोगी, आरती खत्री, आशुल, अर्चना सिंह, अमिता शर्मा, दिव्या रस्तोगी, सारिका, स्वीटी, मेघा बवेेजा, ऋतु बवेजा, अनुपम प्रकाश वैश्य, बलवन्त, अयूब खान, अनुपम पाठक, दीपक जैन, सौरभ सक्सेना, अनिल सैनी, राकेश साहू, पूनम, सुप्रिया, श्रुति आदि का प्रमुख योगदान रहा। शिविर का सफल संचालन अजय शर्मा एवं सुमित शर्मा की देख-रेख में किया गया।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

Leave a Reply