सोत किनारे बने भवन को बचाने को आबिद की कोर्ट से गुहार

सोत किनारे बने भवन को बचाने को आबिद की कोर्ट से गुहार
सोत नदी के किनारे बना विधायक आबिद रजा का भवन।
सोत नदी के किनारे बना विधायक आबिद रजा का भवन।

बदायूं सदर क्षेत्र के विधायक आबिद रजा सोत नदी की तलहटी में बन रहे अपने भवन को बचाने के लिए न्यायालय की शरण में पहुंच गये हैं। न्यायालय ने नोटिस जारी कर प्रशासनिक अफसरों से जवाब माँगा है। अगली सुनवाई 7 अक्टूबर होगी।

सिविल जज सीनियर डिवीजन के न्यायालय में दायर किये गये वाद में विधायक आबिद रजा ने कहा है कि उनकी खरीदी हुई जमीन है और सभी औपचारिकतायें पूरी करने के बाद निर्माण कार्य किया गया है, जिसे डीएम, सिटी मजिस्ट्रेट व एसडीएम सदर राजनैतिक दबाव में गिराना चाहते हैं, उन्हें रोका जाये।

विधायक आबिद रजा के प्रार्धना पत्र पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने संबंधित अफसरों को नोटिस जारी कर जवाब माँगा है। अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी।

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

आदर्शवादी आबिद के सोत नदी में हो रहे अवैध निर्माण पर रोक

सोत नदी में बने भवन फोर्स ले जाकर जेसीबी से गिराओ: डीएम

डीएम के निर्देश का असर, सोत नदी की जमीन का किया सर्वे

Leave a Reply