छज्जे के ऊपर खड़े युवक पर गोलियों की बौछार, मौत

छज्जे के ऊपर खड़े युवक पर गोलियों की बौछार, मौत
मृतक के बदहवास परिजन और मौके पर लगी भीड़ के बीच बेहोश महिला को देखता सब-इंस्पेक्टर।
मृतक के बदहवास परिजन और मौके पर लगी भीड़ के बीच बेहोश महिला को देखता सब-इंस्पेक्टर।

बदायूं जिले में पुलिस के होने से दबंगों और अपराधियों पर कोई फर्क नहीं पड़ता। आज सुबह एक युवक को घर में ही दबंगों ने गोलियों से भून दिया। पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन गिरफ्तारी किसी की नहीं कर सकी है।

सनसनीखेज वारदात अलापुर थाना क्षेत्र के गाँव ईसापुर की है। सुबह करीब सात बजे नरेंद्र यादव (29) घर में छज्जे के ऊपर खड़ा था, तभी पड़ोस के ही कई लोगों ने धावा बोल दिया और गोलियों की बौछार कर दी। गोली लगने से नरेंद्र की मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है एवं गाँव में दहशत का माहौल है। घटना की पृष्ठभूमि में जमीनी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने दो सगे भाईयों सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक पुलिस किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। बदायूं जिले में हत्याओं का एक नया रिकॉर्ड बनने जा रहे है, लेकिन पुलिस पूरी तरह लापरवाह नजर आ रही है।

Leave a Reply