विरोधी को फंसाने के षड्यंत्र के तहत मांगे पांच करोड़

विरोधी को फंसाने के षड्यंत्र के तहत मांगे पांच करोड़
पूर्व राज्यमंत्री बनवारी सिंह यादव को धमका कर पांच करोड़ मांगने वाला धर्मपाल व इसे गिरफ्तार करने वाली टीम एवं घटना का खुलासा करते एसएसपी सौमित्र यादव।
पूर्व राज्यमंत्री बनवारी सिंह यादव को धमका कर पांच करोड़ मांगने वाला धर्मपाल व इसे गिरफ्तार करने वाली टीम एवं घटना का खुलासा करते एसएसपी सौमित्र यादव।

बदायूं के सपा जिलाध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री बनवारी सिंह यादव से पांच करोड़ रंगदारी मांगने के प्रकरण का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। विरोधियों को फंसाने के उददेश्य से दो लोगों ने मिल कर इस कारनामे को अंजाम दिया था। पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है एवं उसका दूसरा साथी अभी फरार है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव ने बताया कि धर्मपाल पुत्र मंगली राम निवासी सुभानपुर थाना बिनावर व गौरीशंकर पुत्र ओमपाल निवासी निधानपुर थाना कादरचौक के विरुद्ध थाना कादरचौक में मुकदमा अपराध संख्या- 430/2015 धारा- 302, 504, 506 आईपीसी दर्ज है, इस मुकदमे में यह दोनों जेल में थे और दो-तीन महीने पहले जमानत पर रिहा हुए हैं। उक्त मुकदमे के वादी ओमपाल पुत्र घासीराम, राजाराम पुत्र ओमपाल, रतन लाल पुत्र ओमपाल निवासीगण निधानपुरा थाना कादरचौक पर 21 जनवरी 2015 को मुकदमा अपराध संख्या- 45/2015 धारा- 307 आईपीसी के तहत दर्ज कराया गया, इसके अलावा गौरीशंकर बरेली से एक सिम खरीद कर लाया और उस सिम को धर्मपाल ने अपने मोबाइल में डाल कर पहले ओमपाल से बात की, फिर बनवारी सिंह यादव को कॉल कर धमकाया, साथ ही बनवारी सिंह यादव के दोनों मोबाइल पर मैसेज कर पांच करोड़ रूपये मांगे, यह सब करने के पीछे धर्मपाल और गौरीशंकर का उददेश्य ओमपाल को फंसाना था, ताकि दबाव बना कर वे अपना मुकदमा खत्म करा लें, लेकिन पुलिस ने उन्हें खोज निकाला।पुलिस ने धर्मपाल को दबोच लिया है, उसके पास संबंधित मोबाइल भी बरामद हुआ है, जिसमें बनवारी सिंह यादव को भेजे गये मैसेज भी सुरक्षित हैं। गौरीशंकर अभी फरार है।

इस प्रकरण का तत्काल खुलासा करने वाले स्वाट टीम प्रभारी इन्द्रेश पाल सिंह, कोतवाली प्रभारी एसएस बराच, एसआई नसीम खान, सिपाही सौरभ शुक्ला, सिपाही विपिन, सिपाही चन्द्रहास, सिपाही मनोज, सिपाही सुरेन्द्र व सिपाही यशवीर का योगदान रहा। एसएसपी सौमित्र यादव ने सभी को पांच हजार रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

बनवारी सिंह यादव से पांच करोड़ मांगने वाले गिरफ्तार

वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री से मांगे पांच करोड़, हड़कंप

Leave a Reply