अमेरिका के लिए रूस और चीन को देना होगा पहले से अधिक सम्मान: ट्रंप

अमेरिका के लिए रूस और चीन को देना होगा पहले से अधिक सम्मान: ट्रंप
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार पत्रकारों से बात की। उन्होंने सफाई देते हुए रूस और चीन को चेतावनी के अंदाज ने संदेश दिया।

डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट कहा कि अमेरिका के लिए रूस और चीन को पहले से अधिक सम्मान देना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि आर्थिक मामलों में चीन अमेरिका का दोहन कर रहा है।

उन्होंने यूएस चुनाव हैक करने के मुद्दे पर कहा कि उनके द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के बाद 90 दिन के अंदर सच सामने आ जायेगा। रूस से संबंधों पर भी उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनका रूस से कोई व्यापारिक संबंध नहीं है और न ही कोई डील लंबित है। उन्होंने कहा कि पुतिन उन्हें पसंद करते हैं, तो व्यक्तित्व पसंद करने लायक है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

Leave a Reply