एडीजीसी साधना शर्मा हत्या कांड में फरार पीसी शर्मा गिरफ्तार

एडीजीसी साधना शर्मा हत्या कांड में फरार पीसी शर्मा गिरफ्तार
पीसी शर्मा
पीसी शर्मा

बदायूं जिला न्यायालय की शासकीय अधिवक्ता साधना शर्मा की हत्या के आरोपी पीसी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। बरेली क्राइम ब्रांच की टीम कुछ ही देर में पीसी शर्मा को लेकर बदायूं पहुंचने वाली है।

उल्लेखनीय है कि उझानी कोतवाली क्षेत्र में जिरौलिया फाटक के नजदीक शासकीय अधिवक्ता साधना शर्मा की स्कूटी और कार की 23 मई की शाम को आमने-सामने से टक्कर हो गई थी, जिसमें साधना शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गई थीं और उपचार हेतु जिला मुख्यालय लाते समय उनका निधन हो गया था।

उक्त प्रकरण में साधना शर्मा की बहन विपर्णा गौड़ ने पूर्व विधायक योगेन्द्र सागर सहित उझानी निवासी देवेन्द्र नाथ शर्मा, कमल शर्मा, सुधांशु शर्मा, भूरे शर्मा और श्रवण गुप्ता के विरुद्ध उझानी कोतवाली में धारा- 504, 506 323, 304 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया था।

उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान नामजदगी झूठी पाई गई और अन्य कई नाम प्रकाश में आये, तो पुलिस ने हिरासत में लेकर विभिन्न लोगों से पूछताछ की। गिरफ्तारी के बाद पुलिस के समक्ष उझानी निवासी जिला ग्राम्य विकास अभिकरण में कर्मचारी ग्रीश चंद्र मिश्रा ने कुबूल किया कि साधना शर्मा की हत्या कराने में उसकी भी भूमिका है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। न्यायालय से ग्रीश की जमानत याचिका भी निरस्त हो चुकी है, इसी हत्या कांड में पीसी शर्मा का नाम भी प्रकाश में आया था, वे खुलासा होने के बाद से फरार चल रहे थे और स्वयं को निर्दोष बता रहे थे। सूत्रों का कहना है कि बरेली की क्राइम ब्रांच की टीम ने पीसी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

एडीजीसी साधना शर्मा का हत्यारोपी ग्रीश चंद्र मिश्रा निलंबित

एडीजीसी साधना की हुई थी हत्या, हत्यारों तक पहुंची पुलिस

पूर्व विधायक पर लगा डीजीसी साधना शर्मा की हत्या का आरोप

विकास भवन में बनी थी साधना शर्मा की हत्या की योजना

शासकीय अधिवक्ता साधना शर्मा की रोड एक्सीडेंट में मौत

Leave a Reply