व्यवस्था सोती रही और कुएं से निकल कर भाग गया तेंदुआ

व्यवस्था सोती रही और कुएं से निकल कर भाग गया तेंदुआ
सिकन्दराबाद स्थित कुएं में पड़ा तेंदुआ।
सिकन्दराबाद स्थित कुएं में पड़ा तेंदुआ।

समूची व्यवस्था सोती रही और तेंदुआ कुएं से निकल कर भाग गया कुछ देर पहले तेंदुए ने बदायूं-आगरा हाइवे पार किया है आसपास के गांवों में दहशत व्याप्त हो गई है लापरवाहों के विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है

उल्लेखनीय है कि बदायूं जिले के मुजरिया थाना क्षेत्र में स्थित गाँव सिकन्दराबाद में रविवार सुबह करीब नौ बजे एक तेंदुआ कुएं में गिर गया था बताते हैं कि कुशपाल नाम का युवक तेंदुए का वीडियो बना रहा था, जिससे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया, इसके बाद तेंदुए ने अमर सिंह नाम के व्यक्ति को भी घायल कर दिया कुशपाल और अमर सिंह का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है

घटना के बाद ग्रामीण एकजुट हो गये और तेंदुए को घेर कर दौड़ाने लगे। घबरा कर तेंदुआ भागा, तो कुएं में गिर गया। सूचना के बावजूद पुलिस व वन विभाग की टीम कई घंटे बाद पहुंची। कल बताया जा रहा था कि बरेली स्थित आरवीआरआई और शासन को सूचना भेजी गई है, जहाँ से एक्सपर्ट आकर तेंदुए को कुएं से बाहर निकालेंगे। रात में तेंदुए को कुएं से बहर निकालने का ऑपरेशन चलाने की बात कही जा रही थी, लेकिन बीती रात करीब दो बजे तेंदुआ स्वयं ही कुएं से निकल कर फरार हो गया। रखवाली करने वाले पुलिस कर्मी और वन विभाग के कर्मचारी सोते रह गये।

कुछ देर पहले तेंदुआ बदायूं-आगरा हाइवे पार करते हुए देखा गया है तेंदुआ आक्रामक है और देखते ही हमला कर देता है, जिससे आसपास के गांवों में दहशत व्याप्त है, इसके बावजूद लापरवाह अफसरों और कर्मचारियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बता दें कि तेंदुआ क्षेत्र में करीब दो माह से भटक रहा है।

संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

वन विभाग के अफसरों की उदासीनता से कुएं में फंसा तेंदुआ

Leave a Reply