चर्चित बदायूं कांड में सीबीआई पुनः करायेगी पोस्टमार्टम

चर्चित बदायूं कांड में सीबीआई पुनः करायेगी पोस्टमार्टम
बदायूं के कटरा सआदतगंज में पेड़ पर लटकी बहनों के शव का फाइल फोटो।
बदायूं के कटरा सआदतगंज में पेड़ पर लटकी बहनों के शव का फाइल फोटो।

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में स्थित उसहैत थाना क्षेत्र के गाँव कटरा सआदतगंज की चर्चित घटना की जांच में नया मोड़ आने वाला है। सीबीआई मृतकाओं का पुनः पोस्टमार्टम कराने का निर्णय ले चुकी है। गुरुवार को कानूनी औपचारिकतायें पूरी कर सीबीआई शुक्रवार को पुनः पोस्टमार्टम करा सकती है।

उल्लेखनीय है कि 22 मई की रात को कटरा सआदतगंज में दर्दनाक घटना हुई, जिसमें दुष्कर्म के बाद चचेरी बहनों के शव आम के पेड़ पर लटका दिए गये थे, इस घटना में दो सिपाही और तीन सगे भाईयों सहित पांच लोग नामजद हैं और सभी जेल जा चुके हैं। बाद में परिजनों की मांग पर यूपी सरकार ने सीबीआई जांच की संस्तुति कर दी थी, जो केंद्र सरकार ने तत्काल मंजूर कर ली। अब सीबीआई घटना के खुलासे में जुटी हुई है। तमाम लोगों से सीबीआई जानकारी व साक्ष्य जुटाने की दिशा में रात-दिन एक किए हुये है। जांच के दौरान ही यह खुलासा हुआ था कि पोस्टमार्टम करने में लापरवाही बरती गई है। दोनों लड़कियों का सिर चिकित्सकों ने खोल कर भी नहीं देखा, ऐसे में तमाम सवाल हैं, जिनका उत्तर सीबीआई नहीं खोज पा रही है। अब सूत्रों का कहना है कि सीबीआई दोनों लड़कियों के शव निकाल कर पुनः पोस्टमार्टम करायेगी। सूत्र का कहना है कि सीबीआई की एक टीम गुरुवार को कोर्ट में आकर कानूनी औपचारिकतायें पूरी करेगी और कोई अड़चन नहीं आई, तो शुक्रवार को पोस्टमार्टम करायेगी।

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

अगवा कर दुष्कर्म के बाद यादवों पर बहनों की हत्या का आरोप

बदायूं प्रकरण: पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए: राहुल गांधी

कटरा सआदतगंज में सदियों याद की जाती रहेगी यह घटना

माया, मीरा और धर्मेन्द्र पीड़ितों से मिले, कल आयेंगे पासवान

पीड़ितों से मिले पासवान, केंद्र सरकार पर भी उठे सवाल

दलीय और जातीय राजनीति का शिकार हुआ बदायूं कांड

बदायूं के चर्चित कांड में सीबीआई को कोर्ट में मिली बड़ी सफलता

बदायूं कांड: सीबीआई ने पूरा किया जांच का एक दौर

Leave a Reply