कन्हैया के विरुद्ध फतवा जारी करने वालों पर मुकदमा

कन्हैया के विरुद्ध फतवा जारी करने वालों पर मुकदमा
देश के विरुद्ध नारे लगाने का आरोपी कन्हैया का फाइल फोटो।
देश के विरुद्ध नारे लगाने का आरोपी कन्हैया का फाइल फोटो।
नई दिल्ली स्थित जेएनयू में देश द्रोह संबंधी नारे लगाने के आरोपी कन्हैया कुमार की जीभ काटने और हत्या करने को उकसाने वालों के विरुद्ध मुकदमा दायर किया गया है। न्यायालय में अगली सुनवाई बुधवार को होगी।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता कुलदीप वार्ष्णेय और पूर्वांचल सेना के अध्यक्ष आदर्श शर्मा ने कन्हैया के विरुद्ध बयान दिए थे। कुलदीप ने कन्हैया की जीभ काटने और आदर्श ने हत्या करने की बात कही थी।
उक्त प्रकरण को लेकर कन्हैया के चचेरे दादा बालकृष्ण सिंह ने पटना में बेगुसराय स्थित मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष वाद दायर किया है, जिसमें कन्हैया की हत्या को उकसाने का आरोप लगाया गया है, साथ ही न्यायालय से सुरक्षा दिलाने की मांग की गई है। प्रार्थना पत्र पर सुनवाई बुधवार को होगी।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

Leave a Reply