सपा सांसद का सचिव निकला आईएसआई एजेंट, गिरफ्तार

सपा सांसद का सचिव निकला आईएसआई एजेंट, गिरफ्तार
 फरहत
फरहत
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सदस्य मुनव्वर सलीम के निजी सचिव फरहत को आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, इससे पहले दिल्ली पुलिस 26 अक्टूबर को पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी महमूद अख्तर को गिरफ्तार कर चुकी है, उसी की निशानदेही पर फरहत को गिरफ्तार किया गया है।
क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार फरहत 1986 से राजनेताओं से जुड़ा रहा है, इससे पहले वह चार सांसदों के साथ काम कर चुका है। इस दौरान वह आईएसआई को जानकारी भेजता रहा। फरहत ने जिन सांसदों के साथ काम किया, उनमें से कई सांसद पार्लियामेंटरी कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं। फरहत संसद से जुड़े दस्तावेजों को चुराकर उसे 10 हजार रुपये से लेकर 1 लाख तक की रकम में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी अाईएसआई को बेचा करता था। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि फरहत को आईएसआई ने ट्रेंड कर के राजनेताओं के यहाँ तक पहुंचाया है, जिसकी भनक अजीत डोभाल को लग गई थी फिलहाल क्राइम ब्रांच फरहत से कड़ी पूछताछ कर और जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

Leave a Reply