मध्य प्रदेश के परिवार से बरेली में सिपाही ने की बदतमीजी

मध्य प्रदेश के परिवार से बरेली में सिपाही ने की बदतमीजी
मध्य प्रदेश के परिवार के साथ उलझता बरेली यातायात पुलिस का सिपाही।
मध्य प्रदेश के परिवार के साथ उलझता बरेली यातायात पुलिस का सिपाही।

रूहेलखंड क्षेत्र में यातायात पुलिस सिर्फ उगाही करने का ही काम करती है। तिराहे-चौराहे पर बाइक की सीट पर बैठ कर सिपाही शिकार का इंतजार करते नजर आते हैं। जाम लगा हो और उसमें फंसे यात्री चीख रहे हों, पर सिपाही देखने तक नहीं आयेगा। बाहरी जनपदों से आये वाहन स्वामियों को सिपाही इरादे से परेशान करते हैं। बरेली में आज काफी देर तक सड़क पर हंगामा होता रहा।

मध्य प्रदेश का एक परिवार कार से कहीं जा रहा था। बरेली में घुसते ही यातायात के सिपाही ने गाड़ी रोक ली और सीट बेल्ट न लगाने पर चालान काटने की धमकी देने लगा, जबकि चालक बेल्ट लगाये हुए था। चालक के साथ कार में सवार महिलाओं से भी सिपाही का झगड़ा हुआ। सिपाही ने खुलेआम पूरे परिवार के साथ बदतमीजी की, जिससे बीच सड़क पर भीड़ जमा हो गई और जाम लग गया।

एक तरफ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने में जुटे हुए हैं, वहीं उनकी पुलिस बाहर से आने वाले लोगों से बदतमीजी करते हुए अवैध वसूली करती नजर आ रही है, इससे प्रदेश की छवि खराब ही हो रही है, ऐसे में यूपी घूमने कौन आना चाहेगा?

वीडियो देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें

Leave a Reply