बाइक सवार बदमाशों ने बाइक सवार दंपत्ति से मारपीट कर सोने की चेन लूटी

बाइक सवार बदमाशों ने बाइक सवार दंपत्ति से मारपीट कर सोने की चेन लूटी
थाना उघैती में तहरीर देने परिचितों के साथ आया पीड़ित।

बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश जमकर धमाचौकड़ी करने लगे हैं। बाइक से जा रहे दंपत्ति के पीछे बदमाशों ने बाइक सटा दी और रोकने के बाद पत्नी की सोने की चेन तोड़ ली, साथ ही पति के साथ मारपीट भी की। पीड़ित ने रुक पर पीछा किया, तो बदमाश एक मिस्त्री की दुकान में छुप गये, जिन्हें डायल- 100 की टीम ने पकड़ लिया।

उघैती थाना क्षेत्र के गाँव सैफपुर निवासी हरवेन्द्र पुत्र नत्थूलाल का कहना है कि वह पत्नी को दवा दिलाने बाइक से बदायूं जा था। उघैती में मंगल बाजार पार करते ही बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया और पत्नी के गले से सोने की चेन तोड़ ली। विरोध करने पर हरवेन्द्र को बदमाशों ने पीटा। मारपीट के बाद चेन लेकर बदमाश वापस लौट गये। पीड़ित पीछा करता हुआ आया, तो बदमाश जहीर मिस्त्री की दुकान में छुप गये, उसने डायल- 100 को कॉल की, तो पुलिस ने आकर बदमाश दबोच लिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दे दी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

उल्लेखनीय है कि उझानी कोतवाली क्षेत्र के गाँव दूल्हेनगर निवासी तिलक सिंह पुत्र धर्म सिंह का कहना है कि गुरूवार को वह पत्नी किरन और पड़ोसन पिंकी पत्नी सुधीर को लेकर उघैती थाना क्षेत्र के गाँव खितौरा में जात लगाने गया था, तभी करीब सात बजे खितौरा और नरैनी के बीच में पीछे से आये बाइक सवारों ने किरन से सोने के कुंडल, सोने की चेन, लौंग और 750 रूपये एवं उससे 1100 रूपये लूट लिए, इसके बाद बाइक सहित तीनों को बदमाश पकड़ ले गये और गाँव भगता नगला में ले जाकर एक ट्यूबवैल और एक घर में बंधक बना कर रखा, जहाँ बेरहमी से मार भी लगाई। रात में बदमाश पड़ोसन पिंकी को अपने साथ ले गये और तिलक व उसकी पत्नी किरन को सुबह छोड़ दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दे दी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है और न ही पुलिस पिंकी को खोज पाई है। यह भी बता दें कि थाना उघैती के प्रभारी वेदप्रकाश गुप्ता का तबादला मुरादाबाद रेंज के लिए हो गया है, जिससे पुलिस की लापरवाही बढ़ गई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

धार्मिक यात्रा पर आये लोगों को बदमाशों ने लूटा, विवाहिता का अपहरण

इस्लामनगर के एसओ बने रघुराज, वेदप्रकाश, गौरव और भारत का तबादला

पांच थाना प्रभारियों को हटाया, चौकी भी न संभाल पाये वेदप्रकाश को मिला थाना

Leave a Reply