कुल देवता की जन्माष्टमी हम नहीं मनायेंगे, तो क्या तुम मनाओगे: धर्मेन्द्र

कुल देवता की जन्माष्टमी हम नहीं मनायेंगे, तो क्या तुम मनाओगे: धर्मेन्द्र

बदायूं लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मेन्द्र यादव तीन दिवसीय तूफानी दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन उन्होंने केंद्र और प्रदेश की सरकारों पर जोरदार हमला बोला और गंभीर सवाल भी किये। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकारें विकास पर ध्यान नहीं दे रही हैं।

कॉलेज के उद्घाटन के अवसर पर गाँव पुठी सराय में सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि अब बहाने नहीं चलेंगे। पहले कहते थे कि प्रदेश की सरकार सहयोग नहीं कर रही, लेकिन अब जनता ने दोनों जगह सरकार बना दी है, अब काम कर के दिखाओ। बोले- काम करने की नीयत नहीं है, इसलिए बरेली फाटक पर अभी काम शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सांसद गाँव का बड़ा प्रचार किया, लेकिन चार बजट पेश कर दिए, पर एक पैसा नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार नहीं होती, तो वे भी अपने आदर्श गाँव में कुछ नहीं कर पाते। उन्होंने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के कृष्ण जन्माष्टमी थानों में न मनाने पर कहा कि कुल देवता हमारे हैं, हम नहीं मनायेंगे, तो क्या तुम मनाओगे। सवाल किया कि कब नहीं मनी?

क्षेत्र के गाँव रियोनईया में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव ने केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव से पहले भाजपा के नेता कुछ कहते थे और चुनाव बाद कुछ और कह रहे हैं। जनता से झूठे वादे कर सरकार तो बना ली है, परन्तु प्रदेश की योगी सरकार के पांच माह पूर्ण होने के बावजूद भी ऐसी कोई जनकल्याणारी योजना नहीं चलायी है, जिससे आम जनता लाभ उठा सके। पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज की घटना इसका जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा चुनाव से पहले किसानों का समर्थन मूल्य डेढ़ गुना करने की बात की गयी थी, परन्तु अब भाजपा नेताओं द्वारा दुष्प्रचार किया जा रहा है कि 2022 तक प्रत्येक किसान की आय दोगुना कर दी जायेगी, जबकि सच्चाई यह है कि जब तक किसानों का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ेगा, तब तक उनकी आय को कैसे बढ़ाया जा सकता है। नोटबंदी के बाद सैकड़ों फैक्ट्रियां बंद हो गईं, जिससे व्यापारी परेशान तथा नौजवान बेरोजगार हो गये हैं। बोले- प्रधानमंत्री दुनिया घूम आये, लेकिन निवेश नहीं ला पा रहे हैं। भाजपा नेता अच्छे दिन, स्टैंड-अप इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया तथा मॉर्डन इंडिया जैसे नारे देकर आम जनता को बहकाने का काम कर रहे हैं, परन्तु इस बार देश व प्रदेश की भोली-भाली जनता इनके बहकावे में नहीं आयेगी तथा भविष्य में इनको करारा सबक सिखाने का कार्य करेगी।

जनसमूह को संबोधित करते सांसद धर्मेन्द्र यादव।

सांसद ने कहा कि बदायूं के लोगों की सेवा करने का अवसर मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है। 8 वर्ष बदायूं का चहुमुंखी विकास किया और आगे अवसर मिला, तो सर्व प्रथम बदायूं विकास के केंद्र में होगा। दौरे के दूसरे दिन उन्होंने कस्बा उझानी, कटिय्या भगवन्ती, मिर्जापुर सहोरा मजरा गौस नगर, नैथूआ तथा बादशाहपुर में आयोजित किये गये कार्यक्रमों में भी भाग लिया और सपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से भेंट की, इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, पूर्व विधायक विमल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व विधायक मुस्लिम खां, बरेली के सपा जिलाध्यक्ष सुभलेश यादव, अवधेश यादव, विपिन यादव, अवनीश यादव, उदयवीर सिंह शाक्य, हाजी अजमल, ओमवीर सिंह, अशोक यादव, टेड़ामल अग्रवाल, रंजीत वार्ष्णेय उर्फ सिक्की, रवेन्द्र शाक्य, नवाब सिंह, राहुल यादव, स्वाले चौधरी, राशिद हुसैन, हृदेश यादव, आदित्य सिंह, आमिर सुल्तानी, चरन सिंह यादव, सुरेन्द्र सिंह फौजी, अखिलेश सिंह, पप्पू शर्मा, रमेश यादव, राम सेवक सिंह, किशनवीर सिंह, राजवीर सिंह, अरूण कुमार, नितिन यादव, रहीस अहमद, ललित गिरि, वीरेन्द्र पाल, राजवीर सिंह, ब्रह्मपाल, कुलदीप यादव, विमलेश सिंह, प्रदीप गुप्ता, रामप्रवेश यादव, रजत यादव, प्रमोद यादव और प्रभात अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित सांसद धर्मेन्द्र यादव, साथ में हैं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा और सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव।

इसके अलावा सांसद धर्मेन्द्र यादव देर रात पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा के साथ सालारपुर स्थित परवेज अली के प्रतिष्ठान पर पहुंचे, जहाँ उनका जोरदार स्वागत किया गया, यहाँ हबीब सिद्दीकी, आमिर सुल्तानी, फैजान अहमद, अबूबक्र, नासिर, हारून, शहबाज हुसैन, गुड्डू गद्दी, अबरार, असलम, और आमिर अंसारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply