दुस्साहस: नरेंद्र मोदी की गिरफ्तारी पर एक अरब का इनाम

दुस्साहस: नरेंद्र मोदी की गिरफ्तारी पर एक अरब का इनाम
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पाकिस्तान के एक सांसद ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गिरफ्तारी पर एक अरब इनाम रूपये देने की घोषणा की है। जमात-ए-इस्लामी के चीफ और सांसद सिराजुल हक के इस दुस्साहस पर अभी तक पाकिस्तान की सरकार ने कुछ नहीं कहा है।
पाक अधिकृत कश्मीर के रावलकोट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिराजुल हक ने कहा कि ‘मैं मोदी से कहना चाहता हूं कि वह सलाउद्दीन को गिरफ्तार नहीं कर सकते, हम तुम्हारे दांत तोड़ देंगे, तुम कहते हो कि सलाउद्दीन को जो गिरफ्तार करेगा, उसको 50 करोड़ दोगे, लेकिन मैं कहता हूं, जो मोदी को गिरफ्तार करेगा, हम उसे एक अरब रूपये देंगे।’

सांसद सिराजुल हक
सांसद सिराजुल हक

आगे कहा कि कश्मीर का मुद्दा ‘बस डिप्लोमेसी’ या ‘फनकार डिप्लोमेसी’ से हल नहीं होगा, साथ ही कहा कि भारत कभी भी पाकिस्तान का दोस्त नहीं हो सकता और जो कोई भारत से दोस्ती चाहता है, उसे मुंबई चले जाना चाहिए।
सांसद सिराजुल हक पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन सीनेट का भी सदस्य है। यह भी बता दें कि सांसद सिराजुल हक ने जिस सलाउद्दीन को लेकर भाषण दिया है, वो आतंकवादी संगठन हिज्ब उल मुजाहिदीन का सरगना है, लेकिन अभी तक पाकिस्तान की सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

Leave a Reply