चीता और यूपी- 100 पुलिस के बीच से व्यापारी को लूट कर बदमाश फरार

चीता और यूपी- 100 पुलिस के बीच से व्यापारी को लूट कर बदमाश फरार
हाथ छूकर निकल गई गोली का निशान दिखाता रजत एवं पुलिस को जानकारी देते बालकराम।

बदायूं जिले के हालात सुधरने की जगह और भयानक होते जा रहे हैं। आम आदमी न घर में सुरक्षित हैं और न बाहर। बदमाश हर जगह लोगों को निशाना बनाते नजर आ रहे हैं। हाईवे पर बदमाशों ने बाइक से जा रहे व्यापारी पिता-पुत्र को गोली मार दी। बाइक रुकते ही बदमाश नकदी लूट कर आसानी से फरार हो गये। घटना के चलते जिले भर में दहशत फैल गई है।

दुस्साहसिक वारदात सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दातागंज हाईवे की है। बदायूं के मोहल्ला जवाहरपूरी निवासी गल्ला व्यापारी बालक राम और उसका बेटा रजत बाइक से गाँव डहरपुर जा रहे थे। बाइक साईँ की तकिया के पास पहुंची, तभी बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। डर के चलते पिता-पुत्र रुक गये। बाइक रुकते ही सशस्त्र बदमाशों ने व्यापारी पिता-पुत्र से 1 लाख 30 हजार की नकदी लूट ली। लूटने के बाद बदमाश आसानी से फरार भी हो गये। पीड़ितों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, तो हड़कंप मच गया। आनन-आनन में घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई और जांच में जुट गई, लेकिन बदमाशों को पकड़ने में अभी तक पुलिस नाकाम ही है।

बदमाशों द्वारा मारी गई गोली रजत को छूकर निकल गई, वरना और दुःखद वारदात हो सकती थी। घटना को लेकर पिता-पुत्र भी अवसाद में हैं, वहीं दिनदहाड़े हुई वारदात से जिले भर में दहशत फैल गई है। बताते हैं कि पीड़ित व्यापारियों के पीछे चीता पुलिस आ रही थी एवं सामने घटना स्थल के पास ही यूपी- 100 की गाड़ी खड़ी थी, पर बदमाशों के मन में पुलिस का कोई भय नहीं था। यूपी- 100 पुलिस की मौजूदगी से बदमाशों पर कोई फर्क नहीं पड़ता। यूपी- 100 के आसपास रहते हुए कई जघन्य वारदातें घटित हो चुकी हैं, जिससे व्यापारी वर्ग बेहद चिंतित नजर आ रहा है। पुलिस घटनाओं का खुलासा करने में असफल साबित हो रही है, जिससे बदमाशों का साहस निरंतर बढ़ रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply