सिपाहियों की गिरफ्तारी को लगाया एसटीएफ: एडीजी

सिपाहियों की गिरफ्तारी को लगाया एसटीएफ: एडीजी
थाने में सिपाहियों की दरिंदगी का शिकार हुई किशोरी।
थाने में सिपाहियों की दरिंदगी का शिकार हुई किशोरी।

मेडिकल परीक्षण में किशोरी के साथ एक से अधिक लोगों द्वारा बलात्कार करने की पुष्टि हो गई है। एडीजी (अपराध) एच.सी. अवस्थी देर रात बदायूं पहुंचे और महिला थाने में पीड़िता से मिले, इसके बाद पत्रकारों को उन्होंने बताया कि आरोपी सिपाहियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित कर दी गई हैं, साथ ही एसटीएफ की भी मदद ली जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रथम दृष्टया बलात्कार हुआ है, लेकिन समस्त जाँच रिपोर्ट सामने आने का इंतजार है। उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यक हुआ, तो डीएनए टेस्ट भी करायेंगे। बाद में एडीजी (अपराध) एच.सी. अवस्थी आईजी (जोन) बरेली विजय कुमार मीना के साथ घटना स्थल पर भी गये और अभी वहीं हैं। इसके अलावा दोनों आरोपी सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया गया है, साथ ही एसओ मूसाझाग राम लखन को निलंबित कर दिया गया है।

बदायूं में पत्रकारों से बात करते एडीजी (अपराध) एच.सी. अवस्थी व आईजी (जोन) बरेली विजय कुमार मीना।
बदायूं में पत्रकारों से बात करते एडीजी (अपराध) एच.सी. अवस्थी व आईजी (जोन) बरेली विजय कुमार मीना।

उल्लेखनीय है कि बदायूं जिले में स्थित मूसाझाग थाना क्षेत्र के गाँव प्रहलादपुर निवासी एक महिला ने 1 जनवरी को एसएसपी को प्रार्थना देकर कहा था कि 31 दिसंबर को उसके पति आँखों का इलाज कराने बरेली गये हुए थे और वह बेटी के साथ घर पर थी। मूसाझाग थाने में तैनात सिपाही अवनीश यादव व वीरपाल यादव सिरसा गाँव की ओर से कार से आये और शौच को गई उसकी 14 वर्षीय बेटी को उठा ले गये, लेकिन बाद में उसका यौन शोषण कर छोड़ गये। महिला का आरोप है कि सिपाहियों ने उसकी बेटी के साथ थाने में दुष्कर्म किया। इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज हो चुका है एवं दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। आज दोपहर में डीआईजी बरेली आरकेएस राठौर ने गाँव का दौरा किया और उनके साथ आई फोरेंसिक टीम ने सैंपल भी लिए।

प्रहलादपुर में लोगों से बात करते डीआईजी बरेली आरकेएस राठौर।
प्रहलादपुर में लोगों से बात करते डीआईजी बरेली आरकेएस राठौर।

उधर बदायूं की घटना का महिला आयोग ने संज्ञान ले लिया है। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने आज बदायूं के एस.एस.पी. से दूरभाष पर वार्ता की और पत्र लिखकर उन्हें निर्देश दिये कि वे घटना की जांच कर पीड़िता को न्याय दिलायें तथा की गयी कार्यवाही की रिपोर्ट आयोग को भेजें।

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

यौन शोषण के आरोपी सिपाही निलंबित, आज आयेंगे एडीजी

सिपाहियों ने किशोरी को उठाया और यौन शोषण कर छोड़ा

One Response to "सिपाहियों की गिरफ्तारी को लगाया एसटीएफ: एडीजी"

Leave a Reply