सिपाहियों की मिलीभगत से पशु तस्करों ने चुराया सांड

सिपाहियों की मिलीभगत से पशु तस्करों ने चुराया सांड
सिपाहियों की मिलीभगत से पशु तस्करों ने चुराया सांड
सिपाहियों की मिलीभगत से पशु तस्करों ने चुराया सांड

बदायूं जिले का इस्लामनगर थाना क्षेत्र अवैध खनन और गाय-बैल की तस्करी के लिए कुख्यात हो ही चला है, अब दिनदहाड़े सार्वजनिक पशुओं को भी उठाया जाने लगे है स्तब्ध कर देने वाली बात यह है कि पुलिस तस्करों व पशु चोरों का खुल कर सहयोग करती नजर आ रही है। हाल-फिलहाल सार्वजनिक सांड चुराने का मुददा तूल पकड़ने लगा है।

बताते हैं कि इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गाँव नौना व कुंवरपुर के जंगल में कई वर्षों से एक सांड निवास कर रहा था, जिसे इस्लामनगर के मोहल्ला कुरेशियान के रहने वाले दो तस्कर रात आठ बजे के करीब गाड़ी में भर कर ले आये बताते हैं कि सांड चोरी कराने में सिपाही राजवीर और शमशुल ने पशु तस्करों की खुल कर मदद की

सांड चोरी करने की बात आम जनता के बीच कुछ ही देर में फैल गई, तो जनता में आक्रोश फैल गया एसओ ने सुबह को सांड जंगल में छुड़वाने का आश्वासन दिया है अगर, सांड जंगल में नहीं छोड़ा गया, तो जनता पुलिस व पशु तस्करों के विरुद्ध लामबंद हो सकती है

Leave a Reply