बसपा की रैली में भगदड़, दो की मौत, अखिलेश देंगे मुआवजा

बसपा की रैली में भगदड़, दो की मौत, अखिलेश देंगे मुआवजा
मौके पर पड़ा एक महिला का शव।
मौके पर पड़ा एक महिला का शव।
लखनऊ में कांशीराम की 10वीं पुण्यतिथि पर आयोजित की गई महारैली बसपा के लिए अशुभ साबित हुई है। बसपा सुप्रीमो मायावती की महारैली में भगदड़ मच गई, जिससे दो महिलााओं की मौत हो गई। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है, वहीं बसपा ने भी पार्टी फंड से 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।
बसपा की महारैली में अचानक धक्का-मुक्की होने से भगदड़ मच गई, जिससे दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई एवं 22 से अधिक कार्यकर्ता घायल हो गये। बताते हैं कि भीड़ को लेकर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किये गये थे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उदारता का परिचय देते हुए मृतक आश्रितों को 2-2 लाख रूपये देने की घोषणा की है, साथ ही घायलों का सरकार नि:शुल्क इलाज करायेगी, वहीं बसपा ने भी 5-5 लाख रूपये देने की घोषणा करते हुए निःशुल्क उपचार कराने की घोषणा की है।

Leave a Reply