चर्चित बदायूं कांड की जांच के लिए सीबीआई टीम पहुंची

चर्चित बदायूं कांड की जांच के लिए सीबीआई टीम पहुंची
बदायूं में मंडी समिति के गेस्ट हाउस की ओर जाते सीबीआई टीम के सदस्य
बदायूं में मंडी समिति के गेस्ट हाउस की ओर जाते सीबीआई टीम के सदस्य

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में स्थित उसहैत थाना क्षेत्र के गाँव कटरा सआदतगंज की राष्ट्रीय स्तर की राजनीति का केंद्र बिंदु बन चुकी घटना की विवेचना के लिए आज सीबीआई टीम के कुछ सदस्य बदायूं पहुँच गये हैं। कुल बीस सदस्य आने हैं, बाकी सदस्य एक-दो दिन में पहुँच जायेंगे।

उल्लेखनीय है कि 22 मई की रात को कटरा सआदतगंज में दर्दनाक घटना हुई, जिसमें दुष्कर्म के बाद चचेरी बहनों के शव आम के पेड़ पर लटका दिए थे, इस घटना में दो सिपाही और तीन सगे भाईयों सहित पांच लोग नामजद हैं और सभी जेल जा चुके हैं। परिजनों की मांग पर यूपी सरकार ने सीबीआई जांच की संस्तुति कर दी थी, जो केंद्र सरकार ने मंजूर कर ली। सीबीआई टीम के पांच सदस्य आज बदायूं पहुंच गये। सभी सदस्यों को मंडी समिति के गेस्ट हाउस में ठहराया गया है। बताया जाता है कि कुल बीस सदस्य आने हैं, जो एक-दो दिन में आ जायेंगे।

संबंधित खबरें और लेख पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

अगवा कर दुष्कर्म के बाद यादवों पर बहनों की हत्या का आरोप

पीएमओ के हस्तक्षेप के बाद सक्रिय हुई उत्तर प्रदेश सरकार

बदायूं प्रकरण: पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए: राहुल गांधी

कटरा सआदतगंज में सदियों याद की जाती रहेगी यह घटना

माया, मीरा और धर्मेन्द्र पीड़ितों से मिले, कल आयेंगे पासवान

दलीय और जातीय राजनीति का शिकार हुआ बदायूं कांड

पीड़ितों से मिले पासवान, केंद्र सरकार पर भी उठे सवाल

Leave a Reply