दवा लेने गये भाजयुमो पदाधिकारी पर दबंग डॉक्टर का हमला

दवा लेने गये भाजयुमो पदाधिकारी पर दबंग डॉक्टर का हमला
भाजयुमो के महामंत्री विनीत उपाध्याय
भाजयुमो के महामंत्री विनीत उपाध्याय

दबंग डॉक्टर ने अस्पताल में दवा लेने आये भाजयुमो के पदाधिकारी पर हमला कर दिया घायल पदाधिकारी कुछ समझ पाता, उससे पहले डॉक्टर ने फायर भी कर दिया घायल पदाधिकारी किसी तरह जान बचा कर भाग गया पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पदाधिकारी को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है, लेकिन अभी तक दबंग डॉक्टर के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है

आरोपी डॉ. ओमेन्द्र गुप्ता
आरोपी डॉ. ओमेन्द्र गुप्ता

दुस्साहसिक वारदात बदायूं जिले के कस्बा बिल्सी की है बिल्सी में मुजरिया तिराहे पर रंजना हॉस्पिटल है, जिसके मालिक डॉ. ओमेन्द्र गुप्ता हैं बिल्सी के मोहल्ला नंबर- छः में बम्बा चौराहे के पास रहने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर महामंत्री विनीत उपाध्याय का आरोप है कि वे 19 जुलाई की शाम करीब आठ बजे रंजना हॉस्पिटल में बुखार की दवा लेने गये, जहां डॉ. ओमेन्द्र गुप्ता का संजय माहेश्वरी नाम के व्यक्ति से झगड़ा हो रहा था विनीत को देखते ही डॉक्टर गाली देने लगा और मारपीट करने लगा विनीत कुछ समझ पाते, तब तक डॉक्टर ने बंदूक से फायर भी कर दिया घबराये विनीत वहां से भागने में किसी तरह कामयाब हो गये, वरना और बड़ी घटना हो सकती थी

भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीप वार्ष्णेय
भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीप वार्ष्णेय

विनीत की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है एवं मेडिकल परीक्षण के लिए विनीत को अस्पताल भेज दिया है, लेकिन अभी तक पुलिस ने दबंग डॉ. ओमेन्द्र गुप्ता के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है विनीत का यह भी आरोप है कि पुलिस ने मनमाने तरीके से प्राथमिकी दर्ज की है

उधर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष कुलदीप वार्ष्णेय का कहना है कि कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है बोले- पुलिस आरोपी के दबाव में है, लेकिन बिल्सी नगर के भाजयुमो महामंत्री के साथ घटना घटित होना गंभीर बात है, जिसमें पुलिस ने सही धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध तीन दिन के अंदर कार्रवाई नहीं की, तो भाजयुमो के कार्यकर्ता बिल्सी में जमा होकर पुलिस के विरुद्ध आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे। यह भी बता दें कि आरोपी डॉ. ओमेन्द्र गुप्ता बदायूं लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से टिकट मांगता रहा है

Leave a Reply