सपा सुप्रीमो के कारण नेता हैं बेनी प्रसाद वर्मा

– सपा ने बेनी प्रसाद वर्मा को दिखाया आइना

– एक दिन पहले बेनी प्रसाद ने किया था हमला

प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव पर आये दिन शब्द बाण चलाने वाले केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को इस बार सपा ने भी आइना दिखाने का प्रयास किया है। समाजवादी पार्टी के प्रांतीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में कुछ नेता अपनी अतिरिक्त वफादारी दिखाकर हाईकमान की नजर में अपने नंबर बढ़ाने के लिए आये दिन अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं। भाषा पर नियन्त्रण नहीं रहता है। उन्होंने कहा कि अनर्गल टिप्पणी करने से पहले केंद्रीय मंत्री को यह भी जान लेना चाहिए कि खुद उनकी नेता और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मुलायम सिंह यादव के साथ किस तरह सम्मान के साथ पेश आते है। उनका राष्ट्रीय राजनीति में जो कद है, केंद्रीय मंत्री ( बेनी प्रसाद ) उसका एक छोर भी छूने की स्थिति में नहीं है। चौधरी ने कहा कि ऐसे बड़बोले नेता संबंधों में कडुवाहट घोलने के साथ सांप्रदायिक तत्वों के हाथ मजबूत करने की साजिश कर रहे हैं। सपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्री को जानना चाहिए कि मुलायम सिंह यादव किसी मजबूरी में नहीं, बल्कि सैद्धातिक प्रतिबद्धता और धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार को समर्थन नहीं दे रहे हैं। चौधरी ने कहा कि केंद्र में यदि भाजपा सत्ता में नहीं आ पाई, तो इसका श्रेय मुलायम सिंह यादव और सपा को ही जाता है। बोले- उत्तर प्रदेश में यदि भाजपा को पीछे नहीं किया गया होता, तो आज केंद्र में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार न होती। चौधरी ने यह भी कहा कि वह (बेनी प्रसाद वर्मा) आज जो भी हैं, सपा सुप्रीमो के कारण ही हैं।

Leave a Reply