दुर्गा नागपाल के निलंबन से माफिया खुश

  • तेजतर्रार आईएएस अधिकारी दुर्गा नागपाल ने माफियाओं के विरुद्ध चला रखा था अभियान
  • एक अवैध धार्मिक स्थल के विवाद को आधार बना कर माफियाओं ने कराया निलंबन

तेजतर्रार आईएएस अधिकारी दुर्गा नागपालग्रेटर नोएडा में खनन माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाने वाली आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को निलंबित कर दिया गया है। दुर्गा नागपाल ने फिलहाल ग्रेटर नोएडा में बन रहे एक अवैध धार्मिक स्थल को ढहा दिया, जिसको मुद्दा बना कर माफियाओं ने उनका निलंबन करा दिया।

सूत्रों के अनुसार स्थानीय सपा नेता नरेंद्र भाटी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुये शनिवार देर रात दुर्गा नागपाल को निलंबित कर दिया गया। सूत्रों का यह भी कहना है कि खनन माफियाओं ने षड्यंत्र के तहत उनके विरुद्ध कार्रवाई कराई है, क्योंकि अधिकांश माफिया नरेंद्र भाटी के ही लोग हैं।

सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (सदर) के पद पर तैनात तेजतर्रार और ईमानदार आईएएस अधिकारी दुर्गा नागपाल ने यमुना और हिंडन में सक्रिय खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड बनाया था। छापामार कार्रवाई के तहत 24 डंपरों को सीज किया गया था। 2009 बैच की आईएएस अधिकारी दुर्गा नागपाल के पदभार संभालने के बाद से माफियाओं के विरुद्ध मुकदमा लिखने का रिकार्ड बना, वहीं 22 मामलों में चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट ने खनन माफियाओं की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए, जिससे माफियाओं के होश उड़े हुये थे।

2 Responses to "दुर्गा नागपाल के निलंबन से माफिया खुश"

Leave a Reply