गौतम संदेश के खुलासे के बाद जागी उत्तराखंड सरकार

ट्रकों में चावल के कट्टों को रखते मजदूर
ट्रकों में चावल के कट्टों को रखते मजदूर

                                                  सुमित्र पांडेय

उत्तराखंड शासन-प्रशासन की लापरवाही के चलते पंजाब सरकार द्वारा भेजे गये चावलों के दस हजार कट्टे हरिद्वार के एफ.सी.आई. गोदाम में ही रखे थे, जबकि आपदा ग्रस्त परिवार रोटी के लिए जंग लड़ रहे हैं। आपदा ग्रस्त परिवारों की दुर्दशा पर सरकार के साथ अधिकारियों-कर्मचारियों के पत्थर दिल पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा था, इस खबर को गौतम संदेश ने प्रमुखता से प्रकाशित किया, तो समूचा सिस्टम सक्रीय हो गया। चावल के कट्टे आज पीड़ित परिवारों को बांटने के लिए ट्रकों से रवाना किये जा चुके हैं।

गोदाम से चावल के कट्टों को उठाते मजदूर
गोदाम से चावल के कट्टों को उठाते मजदूर

एफसीआई गोदाम हरिद्वार के अधिकारी एम.ए. रज्ज़ा ने बताया कि राहत सामग्री पीड़ित परिवारों को बांटने के लिए भेजी जा रही है, लेकिन वो इस सवाल का जवाब नहीं दे पाये कि अब तक सामग्री को क्यूं नहीं बांटा गया?, इसी तरह राहत सामग्री को ले जा रहे रुद्रप्रयाग के सप्लाई इन्स्पेक्टर ललित ने बताया कि उन्हें आज सामग्री ले जाने और बांटने का आदेश मिला है और वह आज ही आदेश का पालन कर रहे हैं, लेकिन वह इस बारे में कुछ नहीं बता सकते कि अब तक देर क्यूं हुई?

एफसीआई गोदाम हरिद्वार के गेट पर खड़े होकर कट्टों को ट्रक में भरबाते अधिकारी-कर्मचारी
एफसीआई गोदाम हरिद्वार के गेट पर खड़े होकर कट्टों को ट्रक में भरबाते अधिकारी-कर्मचारी

खैर, जो भी हो, अब ख़ुशी की बात यह है राहत सामग्री पात्रों के पास पहुँचने वाली है, वरना अब तक भ्रष्टाचारियों से बचने की आशा भी नहीं थी।

संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

राहत सामग्री को भी दबाये बैठी है उत्तराखंड सरकार

Leave a Reply