नूरपुर पिनौनी में हुई पंचायत, डीआईजी ने किया दौरा

नूरपुर पिनौनी में हुई पंचायत, डीआईजी ने किया दौरा

नूरपुर पिनौनी में हुई पंचायत में मौजूद किसान

पुलिस के तांडव के विरोध में आज नूरपुर पिनौनी में किसानों ने पंचायत आयोजित की, जिसमें जनता पर लिखे मुकदमे वापस करने, दोषी पुलिस कर्मियों और तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने की प्रमुख मांग रखी गई। पंचायत में नगर व क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया, वहीँ इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात रहा और इससे पहले चारों ओर घूम कर दहशत फैलाने का भी प्रयास किया।

इसके बाद बरेली परिक्षेत्र के डीआईजी आरकेएस राठोर ने दौरा किया और उन्होंने जनता से पहले तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी बेक़सूर के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होना चाहिए।

नूरपुर पिनौनी का दौरा करने पहुंचे डीआईजी बरेली आरकेएस राठोर
नूरपुर पिनौनी का दौरा करने पहुंचे डीआईजी बरेली आरकेएस राठोर

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

नूरपुर पिनौनी क्षेत्र में पुलिस का तांडव, कई गिरफ्तार

15 से अधिक गायों को काट कर मांस भर ले गये तस्कर

गाय काटने के प्रकरण में बवाल, भीड़ ने इन्स्पेक्टर को धुना

पुलिस ने वोट पकाने की फैक्ट्री का शिलान्यास किया

अब दानपुर से गाय गायब, नर को गोली मारी, मौत

Leave a Reply